शनिवार, नवंबर 23 2024 | 12:24:12 AM
Breaking News
Home / ब्रेकिंग / सीमा पर तनाव मद्देनजर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई

सीमा पर तनाव मद्देनजर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई

  नई दिल्ली. सीमा पर तनाव को देखते हुए देश भर के हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसकी वजह से सिक्योरिटी चेक्स में ज्यादा देर लगेगी। लिहाजा अब यात्रियों को 2 घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर आना होगा। अगले 2 महीनों तक एयरपोर्ट जाने वालों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है। पैसेंजर्स को 2 घंटे पहले आने को कहा जायेगा। चुनावों के बाद तक नए सुरक्षा निर्देश जारी रह सकते हैं। बीसीएएस की तरफ से एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी एयरलाइन्स पैसेंजर्स को पहले आने को कहे क्योंकि दो स्तरों पर पर सुरक्षा जांच होगी। इसके अलावा यात्री कम से कम सामान लेकर यात्रा करें। हालांकि बोर्डिंग से ठीक पहले फिर से सुरक्षा जांच हो सकती है। हैण्ड बैगेज छोटे रखें और बड़े सामान को चेक इन में रखें। बैटरी, पावर बैंक, चेक इन लगेज में न रखें। इलेक्ट्रॉनिक आइटम, लैपटॉप स्विच्ड ऑफ मोड में होने चाहिए।

Check Also

बीएमडब्ल्यू ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की

जयपुर. बीएमडब्ल्यू मोटोराड जयपुर में अपना सबसे ज्यादा प्रतीक्षित ट्रेनिंग प्रोग्राम – जीएस एक्सपीरियंस लेवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *