नई दिल्ली. बाथवेयर ब्रांड हिंदवेयर ने आज अपने सफल मार्केटिंग अभियान ‘थॉटफुल इज ब्यूटीफुल’ के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस अभियान में हिंदवेयर के द्वारा लॉन्च किए गए नए टचफ्री उत्पाद शामिल हैं, जिनमें सेंसर आधारित फॉक्स और वॉटर क्लोसेट होंगे। ब्रिलोका लिमिटेड के चेयरमैन संदीप सोमानी ने कहा कि इस अभियान के तहत देश में उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए बहुभाषी फिल्मों की एक श्रृंखला पेश की गई है।
Tags hindware hindi news hindware news
Check Also
आजियो और लैक्मे फैशन वीक की साझेदारी में एसोस का कलेक्शन लॉन्च
भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वैश्विक फैशन को करीब लाने की पहल मुंबई. भारत के प्रमुख …