इंफोसिस मामले में SEBI चीफ ने निलेकणि पर कसा तंज
Tina Surana
November 9, 2019
बाजार
नई दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि इंफोसिस मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कंपनी के चेयरमैन नंदन निलेकणि द्वारा कंपनी के आंकड़ों को लेकर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर एक तरह से तंज कसते हुए कहा कि यह भगवान से या उनसे (निलेकणि से) पूछा जाना चाहिये।
सेबी मामले की जांच कर रहा
निलेकणि ने इंफोसिस को लेकर चल रहे विवादों पर बुधवार को कहा था कि कंपनी नैतिकता के श्रेष्ठ मानकों के आधार पर परिचालन करती है और उसके कामकाज के तौर तरीके इतने मजबूत हैं कि भगवान भी कंपनी के प्रदर्शन आंकड़ों को नहीं बदल सकते हैं। इंफोसिस के ऊपर एक व्हिसलब्लोअर निवेशक ने कंपनी के कामकाज और लेखा रखे जाने के मामले में खामियां बरते जाने का आरोप लगाया है। इसकी वजह से कंपनी विवादों में घिर गई। त्यागी ने सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर कहा कि सेबी इस मामले की जांच कर रहा है और वह अभी आरोप के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निवेशकों को खुद ही अपने निष्कर्ष निकालने चाहिये। हमें जो कुछ करना है, हम कर रहे हैं। जो भी नतीजा निकलेगा, आप उससे अवगत हो जायेंगे।’’