मुंबई. सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर सेक्रेड गेम्स 2 को लेकर नेटफ्लिक्स ने कुछ दिनों पहले बताया था कि 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है। कहा जा रहा है कि इस सीजन के चार एपिसोड के नाम हो सकते हैं-। पहले सीज़न में आठ एपिसोड थे जिनके नाम अश्वथामा, हलाहल, अतापी वतापी, ब्रह्म हत्या, सारामा, प्रेतकल्प, रूद्रा और ययाती रहे । दूसरे सीज़न की सीरीज़ को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है। यह सीजन पहले सीजन से ज्यादा अच्छा होने वाला है। सेक्रेड गेम्स 2 की शूटिंग केन्या, जोहन्सबर्ग और केपटाउन में की गई है।
