नया फंड ऑफर शुक्रवार, 17 मई, 2024 को खुलेगा और शुक्रवार, 31 मई, 2024 को बंद होगा।
मुंबई. भारत के सबसे बड़े फंड हाउस, एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने ऑटोमोटिव और इससे जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियों की थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम, एसबीआई ऑटोमोटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। निवेश का उद्देश्य घरेलू और वैश्विक स्तर पर ऑटोमोटिव और इससे जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से जुड़े उपकरणों में निवेश किए गए पोर्टफोलियो से यूनिट धारकों के लिए दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि उत्पन्न करना होगा। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि योजना का निवेश उद्देश्य पूरा होगा। भारतीय ऑटोमोटिव क्षेत्र एक आकर्षक अवसर प्रस्तुत करता है क्योंकि घरेलू मांग और ऑटो निर्यात विकास के चालक रहे हैं। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और लॉजिस्टिक्स और यात्री परिवहन का उदय उद्योग के लिए विभक्ति बिंदु प्रदान करता है। एसबीआई ऑटोमोटिव अवसर निधि उन निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर है जो संपूर्ण ऑटोमोटिव पारिस्थितिकी तंत्र के विकास से लाभ उठाना चाहते हैं क्योंकि यह क्षेत्र भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।”
एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के डिप्टी एमडी और संयुक्त सीईओ श्री डी पी सिंह ने कहा, “मुझे उन निवेशकों को एसबीआई ऑटोमोटिव अवसर निधि प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है जो अपने पोर्टफोलियो के सैटेलाइट हिस्से में एक विषयगत पेशकश जोड़ने के इच्छुक हैं।