शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 02:55:06 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एसबीआई लाइफ का न्यू बिजनेस प्रीमियम बढ़ा

एसबीआई लाइफ का न्यू बिजनेस प्रीमियम बढ़ा

नई दिल्ली। जीवन बीमाकर्ता कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए 12,787 करोड़ रुपए का न्यू बिजनेस प्रीमियम कलेक्शन दर्ज किया, पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 35 प्रतिशत की वृद्धि हासिल। 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने 12,787 करोड़ रुपए का न्यू बिजनेस प्रीमियम कलेक्शन दर्ज किया, जबकि पिछले साल 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही के दौरान यह राशि 9470 करोड़ रुपए थी।

9 माह में 1444 करोड़ रुपए न्यू बिजनेस प्रीमियम संग्रह

पूरी तरह सुरक्षा पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए एसबीआई लाइफ का न्यू बिजनेस प्रीमियम संग्रह 31 दिसंबर को समाप्त 9 माह में 1444 करोड़ रुपए रहा। इस तरह 9 माह के दौरान जमा हुए न्यू बिजनेस प्रीमियम (1056 करोड़ रुपए) की तुलना में 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। व्यक्तिगत नए व्यवसाय प्रीमियम संग्रह में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई। पिछले साल की इसी अवधि की राशि 6597 करोड़ रुपए की तुलना में इस बार 8394 करोड़ रुपए जमा हुए। तिमाही के लिए कर के बाद एसबीआई लाइफ  का लाभ 892 करोड़ रुपए रहा।

Check Also

Asos launches collection in partnership with Ajio and Lakme Fashion Week

आजियो और लैक्मे फैशन वीक की साझेदारी में एसोस का कलेक्शन लॉन्च

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वैश्विक फैशन को करीब लाने की पहल मुंबई. भारत के प्रमुख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *