नई दिल्ली. एसबीआइ फाउंडेशन ने पंजाब में छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री को स्थानीय भाषा में आसानी से उपलब्ध कराने के लिए खान अकादमी के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, पंजाब में 1,00,000 छात्रों की व्यक्तिगत जरूरतों के अनुरूप गणित शिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एसबीआइ फाउंडेशन और एसबीआई फंड मैनेजमेंट प्रा. लि. द्वारा गणित विषय की अध्ययन सामग्रियों को पंजाबी भाषा में उपलब्ध कराने के लिए विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। यह जानकारी मंजुला कल्याणसुंदरम, प्रबंध निदेशक, एसबीआइ फाउंडेशन ने दी।
