नई दिल्ली| सावर्ट एक निवेश परामर्श कंपनी है, जो लोगों को स्टॉक्स व म्यूचुअल फंड्स में स्मार्ट निवेश करने में मदद करती है। 30 देशों और 25 राज्यों में कंपनी का उपभोक्ता आधार है, इसके उपभोक्ता 500 रुपए से लेकर 5.5 करोड़ रुपए तक का निवेश कर रहे हैं। सावर्ट के सीईओ संकर्ष चांदा ने बताया कि कंपनी के निरवाना प्रोग्राम को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने बताया कि यह उद्योग ऐसा है जहां मौजूद कंपनियां अपने ग्राहकों को बिना कोई अतिरिक्त लाभ दिए उनसे बहुत ज्यादा शुल्क वसूल रही हैं। हालांकि कंपनी के लिए कई अड़चनें हैं जिनमें एनबीएफसी फर्म में निवेश करने से हुआ घाटा भी शामिल है। कंपनी ने एक ही साल में सौ करोड़ का एयूए पार किया है।
