नई दिल्ली. सौरभ ने 17 वर्षीय मनु भाकर के साथ मिलकर 12वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है। यही नहीं इस जोड़ी ने क्वॉलिफिकेशन में 784 अंक हासिल किए और रूस की वितालिना बातसराशकिना और आर्तम चेरनुसोव के रेकॉर्ड को तोड़ दिया। भारतीय जोड़ी ने 5 टीमों के फाइनल में 484.8 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कोरिया की ह्वांग सियोनगुन और किम मोज की जोड़ी ने 481.1 अंक लेकर रजत और ताइपे की चिया यिंग और कोउ कुआन तिंग ने 413.3 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया। सौरभ ने पिछले 10 महीने में विभिन्न इवेंट्स में कुल 8 गोल्ड मेडल जीते हैं। वह तोक्यो ओलिंपिक-2020 का कोटा भी हासिल कर चुके हैं।
जून 2018: आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड कप जर्मनी में वल्र्ड रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल।
जुलाई 2018: 28वीं जूनियर शूटिंग मीट चेक रिपब्लिक में गोल्ड मेडल।
अगस्त 2018: एशियन गेम्स में रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल। यह इवेंट इंडोनेशिया के जकार्ता में हुआ था।
सितंबर 2018: आईएसएसएफ जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप साउथ कोरिया में जूनियर वल्र्ड रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल।
नवंबर 2018: जूनियर एशियन एयरगन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल। यह इवेंट कुवैत में हुआ था।
फरवरी 2019: आईएसएसएफ वल्र्ड कप नई दिल्ली भारत वल्र्ड रेकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल और मिक्स्ड इवेंट में भी गोल्ड मेडल।
मार्च 2019: एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक।
Tags hindi news for saurabh chaudary hindi samachar indian team saurabh chaudary won eight gold medals in previous ten months sports news
Check Also
दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी
चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …