रविवार, अप्रैल 13 2025 | 01:46:07 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / सत्त्व सकून लाइफकेयर को ₹49.50 करोड़ के राइट्स इश्यू के लिए बीएसई से सैद्धांतिक मंज़ूरी मिली

सत्त्व सकून लाइफकेयर को ₹49.50 करोड़ के राइट्स इश्यू के लिए बीएसई से सैद्धांतिक मंज़ूरी मिली

New delhi. सत्त्व सकून लाइफकेयर लिमिटेड (सत्त्व सकून, कंपनी), जो कि एरोमा और होम डेकोर उत्पादों के निर्माण में लगी हुई है, ने ₹49.50 करोड़ जुटाने के उद्देश्य से राइट्स इश्यू लाने की घोषणा की है। कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) से 27 मार्च को इस प्रस्तावित राइट्स इश्यू के लिए सैद्धांतिक मंज़ूरी प्राप्त हुई है।

 

इस राइट्स इश्यू से प्राप्त शुद्ध राशि का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, व्यापार विस्तार में सहयोग देने और मौजूदा सहायक कंपनियों में निवेश करने के लिए किया जाएगा। यदि उपयुक्त समझा गया, तो इन फंड्स का उपयोग नई सहायक कंपनियों या सहयोगी कंपनियों के गठन या अधिग्रहण के लिए भी किया जा सकता है, साथ ही उन कंपनियों में निवेश के लिए भी जो उच्च विकास क्षमता रखती हैं।

 

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री मीत ब्रह्मभट्ट ने कहा, “राइट्स इश्यू के लिए बीएसई से प्राप्त सैद्धांतिक मंज़ूरी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि हम बर्नर निर्माण में नवाचार को आगे बढ़ाने और बाज़ार में अपनी स्थिति को मजबूत करने की दिशा में अग्रसर हैं। इस इश्यू से प्राप्त पूंजी का उपयोग रणनीतिक रूप से हमारी कार्यशील पूंजी को सशक्त करने, व्यापार विस्तार को समर्थन देने और मौजूदा व संभावित सहायक कंपनियों में निवेश करने के लिए किया जाएगा।”

 

उन्होंने आगे कहा, “हमारे प्रीमियम एरोमा और होम डेकोर उत्पादों की बढ़ती मांग के साथ, यह पूंजी निवेश हमारे संचालन को बढ़ाने, उत्पाद नवाचार को प्रोत्साहित करने और बाज़ार में उपस्थिति को विस्तृत करने में सहायक होगा।”

 

कंपनी ने दिसंबर 2024 को समाप्त नौ माह की अवधि में 65% की राजस्व वृद्धि और 126% की शुद्ध लाभ वृद्धि दर्ज की है, जो इसके संचालन की कुशलता और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Check Also

जियो फाइनेंस देगा शेयर्स और म्यूचुअल फंड के बदले लोन

जियो फाइनेंस लिमिटेड ने डिजिटल लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज में कदम रखा, जियोफाइनेंस ऐप से मात्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *