मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन छह (Big Boss Season 6) की रनरअप सना खान (Actress Sana Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री (film industry) छोड़ने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी सना (Actress Sana Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) के जरिए दी है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री (film industry) छोड़ने की वजह इस्लाम को बताया है। सना (Actress Sana Khan) ने कहा है कि वह मानवता की सेवा करना चाहती हैं और अब से वह अल्लाह के आदेशों का पालन करेंगी। इसके साथ ही सना खान (Actress Sana Khan) ने कहा कि तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त है कि वह अब मुझे फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत बहुत शुक्रियां।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन भाषाओं में पोस्ट साझा
सना खान (Actress Sana Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर रोमन, अंग्रेजी और अरबी, तीन भाषाओं में पोस्ट साझा किया है। सना (Actress Sana Khan) ने लिखा है, ‘भाइयों और बहनों… आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। मैं सालों से शो-बिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई। जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।’
इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह लिखा
Sana Khan ने (Instagram account) आगे लिखा, ‘अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वो दौलत और शोहरत कमाए? क्या उस पर ये फर्ज आयद नहीं होता कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बे-आसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों का जवाब, मैं मुद्दत से तलाश कर रही हूं।
मरने के बाद मेरा क्या बनेगा
Sana Khan खासतौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा।’ सना ने लिखा, ‘इस सवाल का जवाब जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वो इससे सूरत में बेहतर होगी। इसलिए मैं आज ये एलान करती हूं कि आज से मैं अपने शो-बिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं। तमाम बहनों और भाइयों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे शो-बिज के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत-बहुत शुक्रिया।
भारतीय संगीत को बॉलीवुड के दायरे से बाहर आना होगा : सोना महापात्रा