नई दिल्ली। इलेक्ट्रोनिक्स और स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपने 2020 लाइफस्टाइल टेलीविजन के अपने नए पोर्टफोलियो-द सेरिफ और 2020 क्यूलेड 8के लाइन (Samsung’s The Serif and QLED 8K Line TV) का अनावरण किया। सैमसंग इंडिया के उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा कि सैमसंग का प्रमुख क्यूलेड 8के टीवी (QLED 8K Line TV) एक अत्यधिक आकर्षक, बहुत पतले आकार और रूप वाला, प्रीमियम 8के पिक्चर क्वालिटी और प्रभावशाली सराउंड-साउंड ऑडियो को एक साथ लेकर आने वाला इंडस्ट्री का पहला 8के टीवी है।
QLED 8K Line TV and The Serif की प्राइस एंड विशेषता
क्यूलेड 8के टीवी (QLED 8K Line TV) इनफिनिटी स्क्रीन पेश करता है, जो 99 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ अभूतपूर्व दृश्य अनुभव पैदा करता है। इन सबके ऊपर इसमें दिए गए प्रीमियम साउंड फीचर क्यू-सिम्फनी, ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड (ओटीएस) और एक्टिव वॉयस एम्पलीफायर (एवीए) हैं। द सेरिफ (The Serif TV) तीन आकारों में आएगा- 43 इंच , 49 इंच और 55 इंच आएंगे, जिनकी कीमत क्रमश: 83,900, 1,16,900 और 1,48,900 रुपए होगी। सैमसंग की क्यूलेड 8के टीवी (QLED 8K Line TV) की नई रेंज 65 इंच संस्करण के लिए 4.99 लाख, 75 इंच के लिए 9.99 लाख, 82-इंच के लिए 14.29 लाख और 85 इंच संस्करण के लिए 15.79 लाख रुपए पर उपलब्ध होगी।