नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी ए80 को लॉन्च किया, जो 2019 में लॉन्च होने वाले लोकप्रिय गैलेक्सी ए लाइन का सातवां स्मांर्टफोन है। सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के डायरेक्टर आदित्य बब्बर ने कहा कि गैलेक्सी ए80 उस पीढ़ी पर केंद्रित है, जो हमेशा भागती-दौड़ती रहती है। गैलेक्सी ए80 में 48 मेगापिक्स्ल के साथ दुनिया का पहला रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा है। यह फ्रंट और रियर कैमरा दोनों से शानदार क्वालिटी की पिक्चर और वीडियो कैप्चर करने का मौका देता है। गैलेक्सी ए80 की कीमत 47,990 रुपए है और यह प्री-बुक के लिए 31 जुलाई तक उपलब्ध होगा। प्रीबुक करने वाले उपभोक्ताओं वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया जाएगा। इसके अलावा, लॉन्च ऑफर के हिस्से के रूप में, सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड पर गैलेक्सी ए80 खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा।
