जयपुर. सैमसंग इंडिया (samsung india) ने राजस्थान में अपने 5-स्टार रेटिंग एसी की बिक्री की मांग में वृद्धि दर्ज की है | ऊर्जा कुशल उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण 2023 की पहली तिमाही के दौरान। इस अवधि के दौरान, प्रीमियम 5-स्टार रेटिंग एसी (Samsung 5-Star Air Conditioners) की बिक्री में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। कंपनी को साल की दूसरी छमाही में ग्रोथ की रफ्तार जारी रहने की उम्मीद है।
एयर कंडीशनर्स में वैलकम कूलिंग और वॉईस कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स
हर स्टाईल के होम डेकोर में आसानी से फिट हो जाने के लिए डिज़ाईन किए गए सैमसंग के 2023 श्रृंखला के एयर कंडीशनर्स में खूबसूरत ड्युअल टोन डिज़ाईन है, और यह व्हाईट कलर के पैनल के साथ दो नए रंगों – रोज़ ग्रे और एयरी मिंट में उपलब्ध है। 35,999 रु. के शुरुआती मूल्य के साथ यह नई श्रृंखला राज्य में सभी अग्रणी रिटेल स्टोर्स और सैमसंग.कॉम पर उपलब्ध है। खूबसूरत डिज़ाईंस के अलावा सैमसंग के 2023 श्रृंखला के एयर कंडीशनर्स में वैलकम कूलिंग और वॉईस कंट्रोल जैसे कई स्मार्ट फीचर्स हैं।
ऊर्जा की खपत को संतुलित
स्मार्ट गैजेट्स अपनाने की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 2023 श्रृंखला के एयर कंडीशनर्स में 31 वाई-फाई इनेबल्ड मॉडल हैं, जिनमें से 14 मॉडल एआई एनर्जी मोड के साथ आते हैं। एआई एनर्जी मोड में यूज़र द्वारा एनर्जी के उपभोग का आकलन करने के लिए आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस का उपयोग किया जाता है, जिससे यूज़र की प्राथमिकता के अनुरूप ऊर्जा की खपत को संतुलित रखने के लिए हाथों-हाथ जानकारी मिल जाती है।
कूलिंग कमरे के अनुसार एडजस्ट
अंकुर कपूर, डायरेक्टर, आरएसी बिज़नेस, कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘हमारे 2023 श्रृंखला के एयर कंडीशनर्स में 5-स्टार रेटिंग, वाईफाई-इनेबल्ड, और प्रीमियम विंडफ्री मॉडल्स की विस्तृत श्रृंखला है, जो कूलिंग के साथ पूरा आराम भी देती है। यह एयर कंडीशनर न केवल शक्तिशाली कूलिंग मशीन हैं, बल्कि मल्टी-स्टेज फिल्ट्रेशन, लो एनर्जी कंज़ंप्शन, और इंटैलिजेंट एआई-इनेबल्ड कंट्रोल्स जैसी अनेक विशेषताओं के साथ आते हैं, ताकि कूलिंग कमरे के अनुसार एडजस्ट होकर उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करे।’’
सैमसंग के पास 38 मॉडल
विंडफ्री एयरकंडीशनर्स के अलावा, सैमसंग के पास 38 मॉडल और हैं। 5 इन 1 कन्वर्टिबल सीरीज़ 40 प्रतिशत से 120 प्रतिशत के बीच कस्टमाईज़्ड ऑपरेशंस पेश करती है, जिसमें होम एलोन मोड 40 प्रतिशत कूलिंग क्षमता पर चलता है, ईको मोड 60 प्रतिशत, प्लेज़ैंट मोड 80 प्रतिशत, नॉर्मल मोड 100 प्रतिशत और पार्टी मोड 120 प्रतिशत कूलिंग क्षमता पर चलता है। अन्य मॉडलों में भी इनबिल्ट वाईफाई, पीएम 2.5 4-इन-1 केयर फिल्टर, एआई एनर्जी मोड और ज्योमेट्रिक एवं फ्लोरल पैटर्न हैं।
35,599 रु. के शुरुआती मूल्य से यह नई श्रृंखला
35,599 रु. के शुरुआती मूल्य से यह नई श्रृंखला राज्य में सभी अग्रणी स्टोर्स और सैमसंग.कॉम पर मिलेगी। उपभोक्ताओं को सभी रिटेल स्टोर्स एवं सैमसंग.कॉम पर सभी अग्रणी बैंक कार्ड्स पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल सकता है। यह नई श्रृंखला एक साल की कम्प्रेहेंसिव वॉरंटी, पीसीबी पर 5 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी, और इन्वर्टर कम्प्रेसर पर 10 साल की वॉरंटी के साथ आती है।