नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने ऑल-न्यू प्रीमियम डिजाइन में गैलेक्सी ए50एस और ए30एस का अनावरण किया। नए गैलेक्सी ए50एस और ए30एस में बेहतर इनोवेशन है एवं ये उन लोगों के लिए बने हैं, जो अपने अनुभव तत्काल कैप्चर करके शेयर करना चाहते हैं। सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रंजीवजीत सिंह ने बताया कि इनमें नाइट मोड, सुपरस्टेडी वीडियो एवं सैमसंग पे जैसी प्रीमियम खूबियां है, जो मिलेनियल्स और जैन जैड के अनुभव को अगले स्तर तक ले जाती हैं। ये नए स्मार्टफोन यूजर्स को ऑन-द-गो रहने में समर्थ बनाते है और जैन जैड के लिए ‘रेडी फॉर लाइव के सिद्धांत का समावेश करते हैं। गैलेक्सी ए50एस में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लगा है। दिन या रात किसी भी समय शूट करने के लिए गैलेक्सी ए50एस में नाइटमोड है, जिसके द्वारा बहुत कम रोशनी में भी शानदार शॉट मिलते हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगा है।

2016_A30s White Poster_29x19