जयपुर. सैमसंग ने गैलेक्सी एस10 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरिज में सैमसंग गैलेक्सी एस10ई, एस10 और एस10+ शामिल है। सैमसंग गैलेक्सी एस10ई, इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 55900 रुपये है। जबकि इस सीरीज का सबसे महंगा फोन सैमसंग गैलेक्सी एस10+ है। 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ इस फोन की कीमत 73900 रुपये है। वहीं इसके 12जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज वेरियंट वाले फोन की कीमत 117900 रुपये रखीं गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 की शुरुआती कीमत 66900 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के इन स्मार्टफोन की बिक्री 8 मार्च से शुरू होगी। सैमसंग इंडिया’ के मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनदीप सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा गैलेक्सी एस10 की प्रीबुकिंग एस9 से दोगुनी है। एस10 में एलमोल्ड पर दुनिया की पहली इनफिनिटी-ओ स्क्रीन पेश की गई है। सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के आईटी और मोबाइल कम्यूनिकेशन डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और अध्यक्ष डीजे कोह ने कहा 5.8 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एस10ई 6.1 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एस10 और 6.4 इंच डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एस10प्लस में दुनिया की पहली डायनमिक एमोल्ड डिस्प्ले है। गैलेक्सी एस10 एचडीआर10प्लस कंटेंट सपोर्ट करता है और स्पष्ट डिजिटल कंटेंट दिखाता है। इसकी स्क्रीन के अंदर इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्केनर लगाया गया है जो यूजर की थंबप्रिंट की 3डी स्कैनिंग करता है जिससे बेहतर स्पूफिंग मिलती है और इसमें यूजर का डाटा पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाता है।
