नई दिल्ली : सैमसंग ने आज गैलेक्सी ए04 (Samsung Galaxy A04) और गैलेक्सी ए04ई (Samsung Galaxy A04e) का लॉन्च किया। लोकप्रिय गैलेक्सी ए सीरीज़ के ये नए स्मार्टफोन जनरेशन जैड उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतरीन स्टाईल और अतुलनीय परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। सैमसंग इंडिया के जनरल मैनेजर, मोबाईल बिज़नेस, अक्षय एस राव ने कहा, ‘‘गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई श्रेणी की अग्रणी विशेषताओं, जैसे रैम प्लस के साथ 8जीबी मैमोरी, 128 जीबी तक हाई स्टोरेज, 5000 एमएएच की विशाल बैटरी और फेस रिकग्निशन के साथ ए सीरीज़ की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर
इन बेहतरीन विशेषताओं के साथ नए गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई स्मार्टफोन उन उपभोक्ताओं पर केंद्रित हैं, जो किफायती मूल्य में स्मूथ मल्टीटास्किंग पसंद करते हैं।’’ गैलेक्सी ए04 (Samsung Galaxy A04) और गैलेक्सी ए04ई (Samsung Galaxy A04e) में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर लगा है, जो 2.3 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम कर सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस, आसान मल्टीटास्किंग, सुगम ऐप नैविगेशन और लगातार गेमिंग के लिए गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई में रैम प्लस फीचर के साथ 8जीबी तक की रैम (Samsung Galaxy A04E price and features) है। अद्वितीय रैम प्लस फीचर द्वारा यूज़र्स रैम के आकार को अपनी जरूरत के अनुरूप बढ़ा सकते हैं। ये दोनों स्मार्टफोन बॉक्स में एंड्रॉयड 12 फुल वर्ज़न के साथ आएंगे।