सोमवार, मार्च 31 2025 | 02:05:27 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / सलमान खान की ‘राम मंदिर’ घड़ी ने जीता फैंस और दर्शकों का दिल!
Salman Khan's 'Ram Mandir' watch wins the hearts of fans and audiences!

सलमान खान की ‘राम मंदिर’ घड़ी ने जीता फैंस और दर्शकों का दिल!

Mumbai. सलमान खान की स्टारडम का जलवा बॉलीवुड में बरकरार है। सालों से हिट फिल्मों, चैरिटी वर्क और जबरदस्त फैन फॉलोइंग के साथ, वो आज भी इंडस्ट्री के सबसे पावरफुल सितारों में से एक हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि लोग उन्हें इतना क्यों पसंद करते हैं। अपनी मज़ाकिया अंदाज़ और चार्म के लिए जाने जाने वाले सलमान, वहां मौजूद फैंस और जर्नलिस्ट्स से बड़े ही गर्मजोशी और अपनापन से मिले। उनकी हल्की-फुल्की बातें सुनकर हर कोई मुस्कुराने लगा, और ये साफ दिखा कि इतनी बड़ी सक्सेस के बावजूद वो कितने डाउन टू अर्थ हैं।
इंटरेक्शन के दौरान एक खास पल तब आया जब सलमान खान की कलाई पर राम मंदिर वाली घड़ी नजर आई। ये छोटा सा लेकिन अहम इशारा लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा। घड़ी पर बने राम मंदिर के चित्र ने ये दिखाया कि सलमान सभी धर्मों में विश्वास रखते हैं और उनकी सोच हमेशा सेक्युलर रही है। ये छोटा सा एक्सेसरी पीस एक बड़ा मैसेज दे गया—कि सलमान हर धर्म की इज्जत करते हैं और उनके लिए एकता सबसे ऊपर है। वैसे भी, उनके काम हमेशा शब्दों से ज्यादा बोलते हैं, और ये भी उसी का एक और सबूत था।
सलमान खान की जिंदगी उनकी सोच और इंसानियत को समझने का सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने हमेशा हर धर्म का सम्मान किया है और यही वजह है कि लोग उन्हें प्यार से सिकंदर कहते हैं। अपने विश्वासों पर कायम रहते हुए उन्होंने करियर में जो ऊंचाइयां छुई हैं, वो ये साबित करता है कि वो सच में सिकंदर कहलाने के हकदार हैं।

Check Also

'Leopard' scare in Noida society, wild cat found during investigation, forest department team is investigating

नोएडा की सोसायटी में ‘लेपर्ड’ की दहशत, जांच में निकली जंगली बिल्ली, वन विभाग की टीम कर रही जांच

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की सीआरसी सबलिमिस सोसायटी में एक जंगली जानवर के देखे जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *