सोमवार, मार्च 31 2025 | 02:08:13 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन का नेक कदम, जरूरतमंदों के लिए फ्री आई कैंप का आयोजन
Salman Khan's Being Human Foundation takes a noble step, organises a free eye camp for the needy

सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन का नेक कदम, जरूरतमंदों के लिए फ्री आई कैंप का आयोजन

सलमान खान की नेक पहल: बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर

Mumbai. सलमान खान अपने नेक कामों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी संस्था बीइंग ह्यूमन के साथ मिलकर पंजाब में मुफ्त नेत्र शिविरों के जरिए आंखों की सेहत के बारे में जागरूकता फैलाने की पहल की है। इन शिविरों में लोगों की आंखों की जांच की जाएगी और जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मे और इलाज दिया जाएगा।
फाउंडेशन ने महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और कश्मीर सहित भारत के कई राज्यों में मुफ्त नेत्र शिविर आयोजित किए हैं, जिनमें ग्रामीण इलाकों पर खास ध्यान दिया गया है।
इन गांवों में कई लोग मोतियाबिंद और दूसरी आंखों की समस्याओं से जूझते हैं और सोचते हैं कि ये ठीक नहीं हो सकतीं। बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन का मकसद इस सोच को बदलना है, ताकि जिन लोगों को सही इलाज नहीं मिल पाता, उन्हें मुफ्त आंखों का इलाज दिया जा सके।
जैसे एक साधारण मोतियाबिंद का ऑपरेशन किसी की जिंदगी बदल सकता है, नजर वापस दिलाकर उसे फिर से आत्मनिर्भर बना सकता है।
पंजाब में निःशुल्क नेत्र शिविर 11 से 14 मार्च 2025 तक करसेवा किला आनंदगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, जिला रोपड़ में लगेगा। इस पहल के जरिए सलमान खान न सिर्फ जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य की अहमियत पर जागरूकता भी फैला रहे हैं।

Check Also

Revenue Officer Grade-II and Executive Officer Class – IV Competitive Re-Examination-2022, Commission released model answer key

राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग – चतुर्थ प्रतियोगी पुनः परीक्षा-2022, आयोग ने जारी की मॉडल उत्तर कुंजी

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय एवं अधिशाषी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *