सोमवार, मार्च 31 2025 | 02:04:28 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / सलमान खान ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

सलमान खान ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

Mumbai. सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि देश के सबसे दरियादिल और सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार सितारों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया—IPL ओपनिंग सेरेमनी की चमक-धमक से दूर रहकर एक अहम मुहिम का हिस्सा बनने का। सलमान ने टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस इवेंट को छोड़कर एक नेक पहल का समर्थन किया।

सलमान खान के एक फैन द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://x.com/Salman_ki_sena/status/1903682614440980813?t=rnh9VBHaARP5wmpdAcxOrQ&s=19

सलमान खान सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों के लिए मसीहा से कम नहीं हैं। बीइंग ह्यूमन के जरिए जरूरतमंदों की मदद से लेकर हर सामाजिक पहल में आगे रहने वाले सलमान ने हमेशा इंसानियत को पहली तरजीह दी है। अब जब उन्होंने टीबी जागरूकता मैच को सपोर्ट किया, तो ये एक बार फिर साबित हो गया कि उनके लिए लोगों की भलाई किसी भी ग्लैमर या इवेंट से ज्यादा जरूरी है।

सलमान खान सिर्फ बड़े पर्दे के ही नहीं, बल्कि असली जिंदगी के भी हीरो हैं। हाल ही में उन्होंने जरूरतमंदों के लिए आई कैंप का आयोजन कराया, जहां हजारों लोगों को फ्री आई चेकअप और इलाज की सुविधा दी गई। ये सिर्फ एक उदाहरण है कि वो समाज के लिए कितना कुछ करते हैं, बिना किसी शोर-शराबे के।

सलमान खान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असली जिंदगी में भी सिकंदर हैं। उनकी निस्वार्थ मदद और दरियादिली ही उन्हें एक सच्चा हीरो बनाती है। टीबी अवेयरनेस को सपोर्ट करने का उनका फैसला ये साबित करता है कि वो सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि समाज की भलाई के लिए भी पूरी शिद्दत से काम करते हैं।

सलमान खान ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं! उनकी आने वाली एक्शन स्पेक्टेकल फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसे ए. आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

Check Also

'Leopard' scare in Noida society, wild cat found during investigation, forest department team is investigating

नोएडा की सोसायटी में ‘लेपर्ड’ की दहशत, जांच में निकली जंगली बिल्ली, वन विभाग की टीम कर रही जांच

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की सीआरसी सबलिमिस सोसायटी में एक जंगली जानवर के देखे जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *