नई दिल्ली. जल्द ही सलमान खान मध्यप्रदेश पर्यटन का प्रचार-प्रसार करते हुए नजर आ सकते हैं। यहां उनका जन्म हुआ था और उनके कई सारे रिश्तेदार आज भी वहां रहते हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुरोध पर सलमान खान ने यहां पर्यटन के प्रचार का वादा किया है। सलमान खान अप्रैल महीने में पर्यटन और हेरिटेज साइट्स को बढ़ावा देने के लिए तैयार हो गए हैं और 1 से 18 अप्रैल तक वो मध्यप्रदेश पर्यटन को प्रमोट करने के लिए वहीं रहेंगे। मध्यप्रदेश टूरिज्म के लिहाज से बहुत ही खूबसूरत जगह हैं। जहां पहाड़ से लेकर, झील- मंदिरों से लेकर, वाइल्डलाइफ सेंचुरी तमाम तरह के फेस्टिवल्स मतलब हर तरह के एडवेंचर को एक्सप्लोर किया जा सकता है। टूरिज्म आज के समय में सभी लोगों को इंस्पायर करते रहे हैं।
