नई दिल्ली. सलमान खान को फैमिली मैन कहा जाता है। वे अक्सर अपने माता-पिता और भाइयों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। माल्टा में फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान सलमान और उनकी मां की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी। अर्पिता द्वारा शेयर की गई बेहद क्यूट तस्वीर में सलमान खान, अर्पिता और भांजे आहिल के साथ नजऱ आ रहे हैं। अर्पिता ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान फिलहाल अपनी फिल्म भारत को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे नज़र आएंगे। ये फिल्म साल 2014 में आई साउथ कोरियाई फिल्म ओड टू माइ फादर का हिंदी रीमेक है। फिल्म के टीजऱ में सलमान कई अलग-अलग अवतार में नज़र आए थे और उनके फैंस को अब इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है।
