मुम्बई. बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान ने श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेसेस को डांस स्टेप्स सिखाए हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आगे आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान अपनी अगली फिल्म में सरोज खान को काम देने वाले हैं। मिड डे रिपोर्टस के मुताबिक हाल ही में सरोज खान ने बताया कि जब वह सलमान से मिली, तो दबंग खान ने उनसे पूछा आजकल क्या कर रही हैं। इस पर मैंने ईमानदारी से बताया कि मेरे पास इन दिनों मेरे पास कोई काम नहीं है। इसलिए मैं यंग एक्ट्रेसेस को इंडियन क्लासिकल डांस सिखा रही हूं। इस पर सलमान ने कहा कि अब आप मेरे साथ काम करेंगी। सरोज खान ने कहा कि मुझे मालूम है सलमान जो कहते हैं वो जरूर करते हैं। ऐसे में सरोज खान सलमान खान के साथ उनकी अगली फिल्म दबंग 3 में काम कर सकती हैं। दरअसल भारत के बाद सलमान अपने होम प्रोड्क्शन में बनने वाली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म में एक बार फिर से सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की जोड़ी देखने को मिलने वाली हैं। वहीं सरोज खान पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में काम करने वाली थी, लेकिन कैटरीना की वजह से उन्हें इस फिल्म से निकलना पड़ा।
