जयपुर। भारतीय अर्थव्यवस्था का संकट बढ़ रहा है. कई आंकड़ें एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की नाजुक स्थिति का संकेत दे रहे हैं. हेयर ऑयल से लेकर मोटरसाइकिल तक की बिक्री घट रही है. इन आंकड़ों ने सरकार को भी फिक्रमंद किया है. सरकार को अर्थव्यवस्था का संकट गहराने से पहले जल्द कदम उठाने होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर जानकारों के समूहों से इस विषय पर बात करने वाली हैं.
रेपो रेट 9 साल के न्यूनतम स्तर पर
ग्रोथ की रफ्तार तेज करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी लगातार ब्याज दरों में कटौती कर रहा है. देश में रेपो रेट 9 साल के न्यूनतम स्तर पर आ गया है. मगर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. ग्राहकों को ब्याज दरों में कमी का फायदा नहीं मिला है. कर्ज की मांग में भी बढ़ोतरी नहीं हो रही है.
हीरो मोटोकॉर्प ने तीन दिन के लिए बंद की उत्पादन इकाई