नई दिल्ली. निसान इंडिया ने ऑल-न्यू निसान मैगनाइट के सफल लॉन्च के चलते, अक्टूबर 2021 के दौरान निसान तथा डाट्सुन रेंज के 3913 वाहनों की घरेलू थोक बिक्री तथा 3004 वाहनों का निर्यात दर्ज किया है। अक्टूबर 2020 में, घरेलू थोक बिक्री का आंकड़ा 1105 तथा निर्यात आंकड़ा 75 वाहनों का था। निसान इंडिया ने अक्टूबर माह में, घरेलू बाजार में 254 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करायी। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने यह जानकरी दी।
