नई दिल्ली। साल 2019 निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) के लिए सबसे सफल साल बन गया है जिन्होंने इस साल अपने प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले कुछ ब्लॉकबस्टर ‘सुपर 30’ (Super 30), ‘छिछोरे’ (Chhichhore) और ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4) दी हैं। एक के बाद एक हिट और अच्छी स्क्रिप्ट के साथ, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने न केवल अपने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई बल्कि बॉक्स ऑफिस बादशाह’ को फोर्ब्स (Forbes) की सेलिब्रिटी 100 की सूची में भी शामिल किया गया है। केवल इतना ही नहीं, साजिद नाडियावाला पहले ऐसे निर्माता बन गए हैं जिन्होंने इतिहास रचा है। साल 2019 में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के लिए खास साल रहा क्योंकि दुनिया का मनोरंजन करते हुए इनका 65वां साल है।
