जयपुर. राजेंद्र और उर्सुला जोशी फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी बाजार विस्तार योजनाओं की घोषणा की है जिसमें नए उत्पादों और कैफे रुफिल की शुरूआत शामिल है। कप दही 15 रुपये में उपलब्ध होगा, वहीं मसाला छाछ का पाउच 5 रुपये में मिलेगा। रुफिल की जयपुर के आस-पास के इलाकों जैसे पुष्कर, किशनगढ़, सीकर, दूदू, सालासर, आदि में रुफिल उत्पादों को पेश करके अपनी पहुंच का और विस्तार करने की योजना है। रुफिल के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक जोशी ने कहा जहां तक प्रोडक्ट्स का सवाल है रुफिल ने हमेशा जरा हटके वाली नीति को अपनाया है। हमारी मसाला छाछ सिर्फ एक आम जीरा छाछ नहीं है जो हर जगह मिलती है बल्कि इस उत्पाद में नवीनता लाते हुए हम इसकी रेसिपी में पुदीना, काली मिर्च और जीरा जैसी कुछ सामग्री शामिल करके कुछ नया पेश कर रहे हैं।
