नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfields) ने अपने बिलकुल नए इजी क्रूजर रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 (Cruiser Royal Enfield Mature 350) के लॉन्च की घोषणा की। मेट्योर को इसका यह नाम रॉयल एनफील्ड (Royal Enfields) के ही 1950 के दशक की मोटरसाइकिल के एक और प्रतिष्ठित नाम से प्राप्त हुआ है। उसे 1952 के अंत में लॉन्च किया गया था। रॉयल एनफील्ड मेट्योर 350 (Cruiser Royal Enfield Mature 350) के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए आयशर मोटर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, सिद्धार्थ लाल ने कहा, मेट्योर 350 (Cruiser Royal Enfield Mature 350) एक सर्वोच्च रूप से परिष्कृत, आसान और सुलभ क्रूजर है।
मेट्योर 350 : 1,75,817 रुपए से शुरू कीमत
यह क्लासिक क्रूजर (Cruiser Royal Enfield Mature 350) स्टाइलिंग का आधुनिक क्षमता के साथ एक आकर्षक संयोजन है। हम एक ऐसी मोटरसाइकिल का निर्माण करना चाहते थे जो नए राइडरों के साथ-साथ राइडिंग के विशेषज्ञों के लिए भी एक शानदार अनुभव सुनिश्चित कर सके। मेट्योर 350 कुल 3 संस्करणों में उपलब्ध होगा, फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfields) के सीईओ विनोद के. दसारी ने कहा कि इसमें 349सीसी के एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ, 4000 आरपीएम पर 20.2 एचपी की दी है। मेट्योर 350 की शुरुआती कीमत फायरबॉल के लिए रु. 1,75,817, स्टेलर के लिए रु.1,81,326, और सुपरनोवा के लिए रु.1,90,536 होगी। (सभी कीमतें चेन्नई में एक्स-शोरूम कीमतें हैं)
Royal Enfield Trials 350 और 500 लॉन्च, Jawa बाइक्स से होगी सीधी टक्कर