ग्वालियर| रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने ग्वालियर में अपना नया स्टोर खोला है। यह ग्वालियर में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का तीसरा स्टोर है। इस स्टोर में 11 सर्विस बे एवं पूर्ण प्रशिक्षित और अधिकृत रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) सर्विस पर्सनल्स होंगे, जो राइडर्स को संपूर्ण सुविधाओं के साथ सपोर्ट प्रदान करेंगे। यहां लेटेस्ट 650 ट्विंस, इंटरसेप्टर 650 एवं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 जैसे मॉडल होंगे। नेशनल बिजनेस हैड पंकज शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में हमारे डीलरशिप नेटवर्क के विस्तार के साथ ग्वालियर में रॉयल एनफील्ड क्षेत्र के ग्राहकों के लिए अपना रिटेल नेटवर्क मजबूत कर रही है। हम निरंतर अपने ग्राहकों तक पहुंचकर उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान करने के अवसर तलाश रहे हैं।
