शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 06:00:42 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / Royal Enfield ला रही है सबसे सस्ती नई ‘बुलेट’!

Royal Enfield ला रही है सबसे सस्ती नई ‘बुलेट’!

जयपुर। Royal Enfield ने अपनी नई पेशकश के लिए ‘हंटर’ नाम रजिस्टर कराया है. यानी कंपनी इस नाम से एक नई बाइक पेश कर सकती है. इस बाइक के बारे में सटीक डिटेल्स तो अभी तक सामने नहीं आई हैं, हालांकि यह एक 250cc बाइक हो सकती है. इसकी वजह है कि कई सालों से ऐसी खबरें हैं कि रॉयल एनफील्ड एक नए 250cc इंजन प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है. लिहाजा संभावना है कि नई पेशकश इसी पर बेस्ड हो.

हंटर नाम हिमालयन बाइक अफोर्डेबल प्राइस में हो पेश

यह भी संभव है कि कंपनी हंटर नाम हिमालयन बाइक के कम क्षमता वाले वर्जन को दे. चूंकि हंटर को अफोर्डेबल प्राइस में पेश (Hunter named Himalayan bike offered in affordable price) किया जाएगा, इसलिए इसमें बेहद ज्यादा फैन्सी फीचर्स उपलब्ध होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है. परंपरागत रॉयल एनफील्ड बाइक की तरह इसके फ्रंट में भी राउंडेड हैलोजन हैडलैंप मिल सकती है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक एनालॉग यूनिट होगी, जो जरूरी सूचनाएं डिस्प्ले करेगा.

अभी Bullet 350X है सबसे सस्ती

इस वक्त रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक Bullet 350X है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है. नई बाइक की कीमत हो सकता है कि 1 लाख रुपये के करीब रही. अगर ऐसा हुआ तो इस बाइक की जबर्दस्त बिक्री होने का अनुमान है.

Check Also

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल के लिए BMW Group India बनी लग्जरी मोबिलिटी पार्टनर

बेंगलुरु: केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल पर अब वीआईपी मेहमानों को BMW i7 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *