जयपुर। देश के ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय अपडेशन का दौर चल रहा है। सरकार के निर्देशानुसार सभी वाहन कंपनियां अपने वाहनों को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश करने में जुटी हैं। ऐसे में खबर आई है कि प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield भी अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 को नए BS6 इंजन (Royal Enfield: Classic 350 to be launched with BS6 engine and fuel injection technology) के साथ अपडेट कर बाजार में पेश करने जा रहा है।
