अहमदाबाद. हर्बल कॉस्मेटिक्स कंपनी वासु हेल्थकेयर ने किफायती और लग्जरी रोज एंड गोल्ड प्रीमियम स्किन ब्राइटनिंग रेंज का अनावरण किया है। कंपनी ने फेस सीरम, फेस वॉश एवं और फेस क्रीम का लॉन्च किया है और आने वाले समय में कंपनी इस रेंज में कई और प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी। यह रेंज एेसे इन्ग्रीडिएन्ट्स से बनी है जिनमें पशुओं से उतपन्न किसी भी अवयव का उपयोग नहीं किया गया है। हार्दिक उकानी, वासु हेल्थकेयर ने कहा, आर एंड जी रेंज का पोषण से भरपूर फॉर्मूला बॉटनिकल्स, असेन्शियल विटामिन, एंटीऑक्सीडेन्ट और मॉइश्च्राइर का बेहतर संयोजन है।
