पुष्कर. पुष्कर (Pushkar) में रत्नागिरि पहाड़ी पर स्थित सावित्रि माता के प्राचीन मंदिर में जाने के लिए रोपवे (Ropeway in Pushkar) की व्यवस्था की गई है। दामोदर रोप-वे इन्फ्रा लिमिटेड (Damodar Rope-way Infra Limited) के प्रबंध निदेशक आदित्य चमरिया ने कहा कि पुष्कर आस्थाओं का केंद्र है।
यहां पहले 500-600 श्रद्धालु आते थे, परंतु सुविधायें उपलब्ध होने के कारण अब हर रोज 1100-1600 की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। लेकिन वही सावित्री माता मंदिर (Savitri Mata Mandir pushkar) दर्शनों के लिए श्रद्धालु नहीं पहुंच पाते हैं या उनकी संख्या बहुत कम रहती है ऐसे में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रोपवे की भी व्यवस्था है, जहां श्रद्धालु आसानी से माता सावित्री के दर्शन कर सकते हैं।