नई दिल्ली। रॉजर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फुटवियर उद्योग में 40 साल पूरे होने पर रॉजर फाउंडेशन को लॉन्च किया। रॉजर फाउंडेशन मु य रूप से ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु कल्याण व स्वच्छता के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव पर ध्यान केन्द्रित करेगी ताकी स्थानीय समुदायों का उत्थान व सशक्तिकरण हो सके। फाउंडेशन के प्रमुख उद्देश्य ऐसी अर्थपूर्ण गतिविधियों की रचना एवं उनका समर्थन करना है जो देश की सबसे अहम विकासात्मक चुनौतियों का समाधान पेश करती हों। रॉजर ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक कुलबीर सिंह ने कहा कि रॉजर फाउंडेशन के लॉन्च के साथ विविध सामुदायिक पहल कदमियों के जरिए सकारात्मक सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए योगदान देंगे। हमें यह बताते हुए भी खुशी हो रही है की हमारी सहयोगी कंपनी यूरो से टी ग्रुप जो की एक दशक से भी अधिक समय से पीपीई की विस्तृत रेंज की अग्रणी एकीकृत विनिर्माता एवं वितरक है ने भी इंडस्ट्रियल से टी इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक 14 साल पूरे कर लिए हैं।
Tags hindi samachar for roger industry roger foundation launch roger foundation news in hindi roger industries limited news roger news
Check Also
पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …