सोमवार, नवंबर 25 2024 | 06:25:07 AM
Breaking News
Home / रीजनल / विरासत में मिलते हैं संस्कार, इन्हें सहेजने की जरूरत- शकुंतला रावत
Rituals are inherited, need to be preserved - Shakuntala Rawat

विरासत में मिलते हैं संस्कार, इन्हें सहेजने की जरूरत- शकुंतला रावत

जयपुर। राज्य सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से रविवार को वैशाख माह की एकादशी पर उदयपुर शहर में आयोजित देवदर्शन पदयात्रा में देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत (Devasthan Minister Shakuntala Rawat) ने शिरकत की और यात्रा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को गोद में लेकर नंगे पैर पदयात्रा कर इस आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने इस अवसर पर उदयपुरवासियों से आह्वान किया कि भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में विशिष्ट व पूजनीय है और हमें ये संस्कार विरासत में मिलते हैं जिन्हें सहेजने की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजधानी जयपुर में पहले आयोजन के बाद उदयपुर का यह आयोजन नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति, हमारी धरोहर, हमारी कला और परंपराओं की पहचान और उनके प्रति जागरूकता के लिए किया गया।

गुलाब स्वरूप बिहारी जी मंदिर में दर्शन कर पदयात्रा का शुभारंभ

देवस्थान मंत्री रावत ने सिटी पैलेस समीप स्थित गुलाब स्वरूप बिहारी जी मंदिर में दर्शन कर पदयात्रा का शुभारंभ किया। भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को गोद में लेकर नंगे पैर पदयात्रा करते मंत्री और अन्य विशिष्टजनों को देखने के लिए गलियों में शहरवासी उमड़ पड़े और उन्होंने पुष्पवर्षा कर इस यात्रा का स्वागत किया। इस पदयात्रा के दौरान शहर के जगदीश चौक पर्यटन क्षेत्र में देश-विदेश से आए पर्यटक भी इस पदयात्रा में झूमते दिखाई दिए। शहर के प्रमुख पर्यटन क्षेत्र सिटी पैलेस से गणगौर घाट के बीच का क्षेत्र रविवार की अल सुबह से भक्तिरस में डूबा दिखाई दिया। वहीं गणगौर घाट पर लोक कलाकारों की भजन प्रस्तुतियों पर श्रृद्धालु पदयात्री खुद को रोक नहीं पाए।

वरिष्ठ जन को रेल, हवाई एवं सड़क मार्ग से तीर्थयात्रा का तोहफा

देवदर्शन पदयात्रा के समापन दौरान अमराई घाट पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द के साथ अमन-चैन का वातावरण बना रहे, इसके लिए उन्होंने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है और उदयपुर शहर में इस कार्यक्रम में हर वर्ग की जनभागीदारी ने मुख्यमंत्री की इस मंशा को साकार करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। मंत्री रावत ने कहा कि हमारे विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना कई वरिष्ठजनों के सपनों को पूरा किया है। आज मुख्यमंत्री ने एक बेटे जैसा फर्ज निभाते हुए वरिष्ठ जन को रेल, हवाई एवं सड़क मार्ग से तीर्थयात्रा का तोहफा देकर एक मिसाल कायम की है।

चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान

उन्होंने ओपीएस, सामाजिक सुरक्षा योजना और कृषक कल्याण योजनाओं सहित औद्योगिक प्रोत्साहन योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सबसे महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे कई लाभान्वित मिले जिन्होंने इस योजना को संजीवनी बताया है।

लोपड़ा गांव की बेटी के परिवारजनों से मिलकर देवस्थान मंत्री ने जताई संवेदना

उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के लोपड़ा गांव में मासूम बेटी की जघन्य हत्या के बाद उसके भाई को कलक्टर निवास में आश्रय देने की जानकारी मिलने पर देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत और वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत रविवार दोपहर कलक्टर निवास पहुंचीं और यहां पर बेटी के परिवारजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवारजनों से तसल्ली से बात कर इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेते हुए संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार और हम सब आपके साथ हैं। इस अवसर पर कलक्टर ताराचंद मीणा ने लोपड़ा गांव के राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को 300 खेल किट देने का निर्णय का क्रियान्वयन करते हुए रविवार को देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कलक्टर आवास पर गांव के महेश पालीवाल को 20 खेल किट प्रदान कर की।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *