मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 10:54:57 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / जयपुर के रितेश खतवानी ने पोकरबाज़ी और जियोसिनेमा द्वारा आयोजित भारत के पोकर गेमशो ‘पोकर मास्‍टरक्‍लास’ में बिखेरा अपना जलवा
Ritesh Khatwani from Jaipur shines in India's poker gameshow 'Poker Masterclass' organized by PokerBaazi and GeoCinema

जयपुर के रितेश खतवानी ने पोकरबाज़ी और जियोसिनेमा द्वारा आयोजित भारत के पोकर गेमशो ‘पोकर मास्‍टरक्‍लास’ में बिखेरा अपना जलवा

जयपुर. पोकर के खिलाड़ी रितेश खतवानी ने भारत के पहले पोकर गेमशो ‘पोकर मास्‍टरक्‍लास’ में बेहतरीन खेल दिखाया है। पोकरबाज़ी द्वारा पावर्ड इस शो का प्रसारण जियासिनेमा पर किया जाता है। रितेश अपने प्रतिद्वंद्वियों की रणनीति को समझने में माहिर हैं। उनकी यह खासियत, पिछले दस सालों से शेयर बाजार का गहराई से अध्ययन करने का नतीजा है।

जयपुर के रितेश की उम्र 31 साल है। वह स्‍टॉक बाजार के विशेषज्ञ और पोकर के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। पोकर में अपने कौशल और जानकारियों को बढ़ाने के लिये उनका एक खास शेड्यूल है। पोकर खेलने में वह हफ्ते के 3-4 दिन लगाते हैं और उनका हर सेशन 6-8 घंटों का होता है। पोकर के लिये अपने समर्पण के बलबूते वह एशिया तथा भारत के विभिन्‍न टूर्नामेंट्स में पहुँच चुके हैं।

पोकर से अपने पहले परिचय को याद करते हुए, रितेश ने बताया, ‘’मैंने अपने कुछ दोस्‍तों को पोकर खेलते और उसकी रणनीतियों पर चर्चा करते हुए देखा। पोकर की विभिन्‍न बारीकियों पर विस्‍तृत चर्चा को सुनकर मुझे पोकर सीखने और खेलने की प्रेरणा मिली। अगले साल मैंने इस खेल के बारे में और भी जानकारी ली और अपने लिये आसान कुछ गेम्‍स खेले। फिर 2016 में पोकरबाज़ी के साथ ऑनलाइन पोकर की दुनिया में कदम रखा।‘’

रियलिटी टीवी प्रतियोगी के रूप में अपने पहले प्रदर्शन में, रितेश खतवानी ने इस गेम-शो में पोकर मास्टर विनोद मेघलानी की ‘पॉकेट रॉकेट्स’ का प्रतिनिधित्व किया। उन्‍होंने पोकर में अपना रणनीतिक खेल दिखाया और दूसरे प्‍लेयर्स तथा प्रतिभागियों के साथ दोस्‍ती भी कर ली। हर सेशन के बाद रितेश अपने और विरोधियों के खेल को पढ़ते थे, ताकि अगले राउंड में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

‘‘पिछले एक साल में पोकर का भारतीय परिदृश्‍य बहुत प्रगति कर चुका है और इसका बड़ा श्रेय पोकरबाज़ी को जाता है। पोकरबाज़ी ने ऐसा प्‍लेटफॉर्म दिया है, जहाँ पोकर गेम्‍स के दौरान पूरी तरह सीखने और सुरक्षित तरीके से बातचीत करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, पोकर को लेकर नकारात्‍मक धारणाओं का आक्रामक विरोध करते हुए, वह अपनी मार्केटिंग भी कर रहे हैं। इससे देश में दिमाग के इस खेल का काफी विकास हुआ है।’’

रितेश ने भविष्‍य में दूसरे देशों में होने वाले पोकर टूर्नामेंट्स के लिये यात्राएं करने और इंडिया पोकर मास्‍टर्स सीरीज तथा जी.ओ.ए.टी टूर्नामेंट जैसे बड़े आयोजनों में भाग लेने की योजना बनाई है। इनमें विजेता को 25 करोड़ जीटीडी और 5 करोड़ जीटीडी मिलता है।

Check Also

मशहूर लेखक बर्जिस देसाई की क्राइम थ्रिलर किताब “मर्डर एट द रेसकोर्स” लॉन्च

मशहूर लेखक बर्जिस देसाई की क्राइम थ्रिलर किताब “मर्डर एट द रेसकोर्स” अंत तक बांधे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *