नई दिल्ली। भारत के बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम (startup ecosystem) और युवा उद्यमियों का समर्थन करने के लिए रितेश अग्रवाल देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सलाहकार की भूमिका निभाएंगे और देश के सबसे बड़े इन्क्यूबेटर वेंचर कैटालिस्ट्स (Incubator Venture Catalysts) (वीकैट्स) के साथ मिलकर काम करेंगे। तेजी से बढ़ते हुए इकोसिस्टम, भारत को, जो दुनिया में सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते हुए इकोसिस्टम में से एक है, ज्यादा से ज्यादा अनुभवी और सफल लोगों की जरूरत है।
उद्यमियों का समर्थन
रितेश देश और अपने साथ उद्यमियों का समर्थन करने के लिए इस दिशा में काम कर रहे है, वेंचर कैटालिस्ट्स के संस्थापक डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा कि रितेश फिलहाल एमडीआई यूनिवर्सिटी के बोर्ड में शामिल है और थिएल फेलोशिप पाने वाले पहले भारतीय रहे है, जो उनके संपूर्ण सफर को दर्शाती है।