शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 02:10:46 PM
Breaking News
Home / रीजनल / जल संसाधन विभाग में 50 करोड़ रूपए से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा
Review of projects worth more than Rs 50 crore in the Water Resources Department

जल संसाधन विभाग में 50 करोड़ रूपए से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा

एस्केप रिजर्वायर के कार्यों में लाएं तेजी – एसीएस, जल संसाधन

जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में आईजीएनपी पर पीएचईडी के डिपोजिट वर्क के रूप में बन रहे एक हजार करोड़ रूपए लागत के चार एस्केप रिजर्वायर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डॉ. अग्रवाल बुधवार को आईजीएनपी बिल्डिंग में जल संसाधन विभाग, इंदिरा गांधी नहर परियोजना एवं सीएडी के 50 करोड़ रूपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
डॉ. अग्रवाल ने अपर हाई लेवल कैनाल परियोजना बांसवाड़ा, कालीतीर लिफ्ट परियोजना धौलपुर, खमेरा लघु सिंचाई परियोजना, अनास नदी पर गरडिया एनिकट, विभिन्न कैनालों के लाइनिंग वर्क सहित अन्य परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विभाग की विभिन्न परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से, गुणवत्ता बरकरार रखते हुए पूरी करने के निर्देश दिए। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि परियोजनाओं के लिए अनावश्यक शर्तें नहीं लगाएं ताकि काम पूरा होने में देरी से बचा जा सके।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं में शामिल परियोजनाओं को भी समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न संभागों में आवश्यक बुनियादी जरूरतों एवं स्टाफ की जरूरत के बारे में प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव जल संसाधन भुवन भास्कर, मुख्य अभियंता आईजीएनपी असीम मार्कण्डेय, मुख्य अभियंता सीएडी सहित विभिन्न जोन के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता शामिल हुए।

Check Also

आईपीएल के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक इंतजाम हों सुनिश्चित

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जिला कलक्टर के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *