नई दिल्ली| खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने से बीते महीने खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के मुकाबले बढ़कर 3.99 फीसदी हो गई। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में खुदरा महंगाई दर 3.99 फीसदी दर्ज की गई, जबकि पिछले महीने अगस्त में 3.28 फीसदी थी। यही नहीं, सालाना आधार पर भी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में बीते महीने सितंबर में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल सितंबर में खुदरा महंगाई दर 3.70 फीसदी दर्ज की गई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) में आलोच्य महीने में 5.11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि अगस्त महीने में 2.99 फीसदी थी। पिछले साल सितंबर में सीएफपीआई में 0.51 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।
