जयपुर. लग्नम स्पिनटेक्स लिमिटेड ने उत्कृष्ट वित्तीय प्रदर्शन करते हुए क्यू2 वित्त वर्ष 2021-22 के परिणामों की घोषणा की है। कंपनी ने 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए 81.34 करोड़ रुपये का सेल्स टर्नओवर दर्ज किया है, यह वित्त वर्ष 2020-21 के 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 49.95 करोड़ रुपये था, जो की 63 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। लग्नम स्पिनटेक्स लिमिटेड के एमडी आनंद मंगल ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के परिणाम कंपनी के भविष्य के परफॉरमेंस और स्केलिबिलिटी के लिए बूस्टर के रूप में काम करेंगे।
