जयपुर. लग्नम स्पिनटेक्स लिमिटेड ने दिसंबर 2021 तिमाही के फाइनेंसियल रिजल्ट्स की घोषणा की। कंपनी की क्यू3 वित्त वर्ष 2021-22 में इनकम 91.16 करोड़ रुपए रही, जो की क्यू3 वित्त वर्ष 2020-21 में 62.8 करोड़ रुपए थी। दिसंबर 2021 को समाप्त नौ महीनों के दौरान इनकम बढ़कर 247 करोड़ रुपए हो गई, जबकि दिसंबर 2020 को समाप्त होने वाले पिछले नौ महीनों के दौरान इनकम 132 करोड़ रुपए थी। एमडी आनंद मंगल ने कहा, कंपनी पांच फीसदी अंतरिम लाभांश भी देगी।
