नई दिल्ली. रेनो इंडिया ने बीते साल में 500000 से अधिक वाहनों की बिक्री की। भारत में पहली बार किसी ब्रांड ने इतने कम समय में इतने वाहनों की बिक्री की उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपना कारोबार भारत में जमाने के लिए इंडिया स्ट्रेटजी बनाई है जो मध्यम अवधि की रणनीति है। रेनो ने वेंकटराम ममिलापल्ली को कंट्री सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर बनाने की घोषणा की। उनका आटोमोबाइल क्षेत्र में 28 साल का अनुभव है। उन्हें सप्लाई चेन प्रबंधन, क्वालिटी, उत्पादन और लॉजिकस्टिक्स की गहन जानकारी है। ममिलापल्ली ने कहा कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए हमने तीन सालों में 150000 यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य रखा है।
