जयपुर। कोविड-19 के चलते रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स (Religare Health Insurance) (आरएचआई) अपनी व्यापक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के साथ उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए Religare Health Insurance स्वास्थ्य बीमा सेवाओं की व्यापक रेंज पेश करता है। इसमें बेसिक हॉस्पिटलाइजेशन (केयर) से लेकर ज्यादा बीमा राशि वाले विकल्प (केयर अडवांटेज) पीईडी के लिए इंश्योरेन्स, इंसुलिन डिपेन्डेन्ट डायबिटिक्स (केयर फ्रीडम) पोस्ट-कार्डियक इवेंट/ इंटरवेंशन इंश्योरेन्स (केयर हार्ट) आदि शामिल हैं। जो वैलनेस और बीमा के फायदे देती हैं।
स्वास्थ्य बीमा को लोग देने लगे महत्व
Religare Health Insurance के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus pandemic) उन लोगों की सोच में भी बदलाव लाई है। जो अब तक स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) को महत्व नहीं देते थे। कोविड-19 (Covid-19) केे चलते बीमारी और मृत्यु के मामले तेजी से बढ़े हैं। वहीं दूसरी ओर महमारी के कारण अन्य जानलेवा बीमारियों की अनदेखी करने के कारण भी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे में लोग स्वास्थ्य बीमा की ज़रूरत को समझ रहे हैं।