शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 06:42:54 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / 5जी के लिए रिलायंस की नई रणनीति

5जी के लिए रिलायंस की नई रणनीति

नई दिल्ली| रिलायंस जियो ने 5जी दूरसंचार उपकरण खरीदने के लिए यूरोपीय दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन के साथ बातचीत शुरू कर दी है। इस तरह कंपनी ने वर्तमान 4जी भागीदार और कोरियाई दिग्गज सैमसंग के अलावा भी अपनी सूची में विस्तार किया है।

जानकार सूत्रों का कहना है कि एरिक्सन ने शुरुआत में दिल्ली में 5जी परीक्षण करने के लिए रिलायंस जियो के साथ करार किया था लेकिन परीक्षण हो नहीं सका। कुछ हफ्ते पहले ही तेजी से कदम उठाते हुए इसने सरकार से परीक्षण का स्थान दिल्ली से बदलकर मुंबई करने की इजाजत मांगी, जिसे मान भी लिया गया। उन्होंने कहा कि एरिक्सन के साथ जल्द परीक्षण शुरू करने की पूरी तैयारी है क्योंकि अनुमति की समयसीमा 26 जुलाई को समाप्त हो जाएगी, जो 5जी नीलामी की शुरुआत का दिन है।  दोनों ने जामनगर में भी तुरंत परीक्षण करने का मन बनाया था, जिसकी मंजूरी अभी मिली नहीं है।

हालांकि रिलायंस जियो पहले ही मुंबई और जामनगर में 5जी उपकरणों और स्वदेशी 5जी तकनीक का परीक्षण कर चुकी है। साथ ही उसने मुंबई में सैमसंग के साथ भी परीक्षण किए हैं। माना जा रहा है कि उसने नोकिया के साथ भी बातचीत शुरू की है मगर किसी तरह के परीक्षण की बात नहीं है।

नीलामी से कुछ हफ्ते पहले ही परीक्षण करने की जियो की रणनीति को लोग उसकी 4जी रणनीति से बिल्कुल अलग मान रहे हैं। उस समय कंपनी ने पूरे नेटवर्क के निर्माण के लिए मुख्य रूप से सैमसंग के साथ करार किया था। कई लोगों को उम्मीद थी कि यह 5जी के लिए भी यही तरीका अपनाएगी।

एरिक्सन के प्रवक्ता ने कहा कि वे 5जी वार्ता पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। नोकिया इंडिया ने भी कोई बयान नहीं दिया और रिलायंस जियो ने भी इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। नोकिया के अधिकारियों ने पहले कहा था कि 5जी परीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके उत्पाद पहले से ही दुनिया भर में कई 5जी नेटवर्क में काम कर रहे हैं।

Check Also

नीट की गुणवत्तापूर्ण तैयारी अब और सुलभ : नीट-2026 के परीक्षार्थियों के लिए लाइव कोर्स साबित होगा गेम-चेंजर

नीट-पावर प्लस लाइव कोर्स में एलन के विख्यात अनुभवी फैकल्टीज और एलन स्टडी पैटर्न का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *