नई दिल्ली. Reliance jio गीगाफाइबर (gigafibre) के लिए ट्रिपल पे प्लान की टेस्टिंग कर रहा है। इस प्लान के जरिए यूजर्स को एक मंथली पैकेज में ही जियो गीगाफाइबर, जियो होम टीवी और जियो ऐप्स का ऐक्सेस मिल जाएगा।
क्या है जियो गीगाफाइबर
रिलायंस जियो गीगाफाइबर एक FTTH (फाइबर-टू.द-होम) सर्विस है। इसके तहत हाई-स्पीड फाइबर के जरिए फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा जिससे 1gbps तक की स्पीड उपलब्ध हो सकेगी। इस सर्विस के अंतर्गत आपको अन्य सुविधा जैसे-एक राउटर और एक गीगाटीवी सेट-टॉप बॉक्स भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जियो गीगाफाइबर कनेक्शन
नए जियो गीगाफाइबर कनेक्शन के लिए यूजर्स को 4500 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट करना होगा जो कि रिफंडेबल है। इस राशि में यूजर्स को जियो गीगा राउटर और जियो गीगा टीवी राउटर दिया जाएगा। इसके साथ ही रिलायंस जियो ने कन्फर्म किया वह नए जियो गीगाफाइबर कनेक्शन के लिए अपने यूजर्स के किसी प्रकार का इंस्टॉलेशन चार्ज या वायर चार्ज नहीं लेगा।