नई दिल्ली. कोलगेट पामोलिव लिमिटेड को इंडियाज मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड्स सर्वे 2018 के अनुसार लगातार आठवें साल ओरल केयर की श्रेणी में सबसे भरोसेमंद ब्रांड के रूप में सम्मानित किया गया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ईसाम बचलानी ने कहा कि लोगों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन लाकर तथा 100 प्रतिशत सुरक्षित उत्पाद प्रदान करके हमारा निरंतर प्रयास है कि भारत सदैव स्माईल करता रहे।ब्रांड ईक्विटी का मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड्स सर्वे नीलसन द्वारा किया गया है। प्रथम चरण में बिक्री, सामाजिक चर्चा और मीडिया विजि़बिलिटी के आंकड़ों का विश्लेषण कर ब्रांडों की एक सूची बनाई गई और वार्ता एवं मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड 2018 कंज़्यूमर सर्वे के लिए चुना गया। कुल मिलाकर 341 ब्रांड्स को इस साल के सर्वे में शामिल किया गया है। सैंपल का आकार 2200 था। सैंपल जनवरी 2019 में 4 मेट्रो शहरों – मुंबई यूए, दिल्ली एनसीआर, चेन्नई और कोलकाता में आयोजित किया गया।
