शनिवार, नवंबर 23 2024 | 11:01:44 AM
Breaking News
Home / रीजनल / उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
Registration begins for Vedanta Zinc City Half Marathon to be held in Udaipur Zinc City

उदयपुर जिंक सिटी में होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

29 सितंबर को पहली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन की हिंदुस्तान जिंक करेगा मेजबानी

उदयपुर. कुपोषण से बचाव के संदेश के साथ हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन उदयपुर में 29 सितंबर को आयोजित करेगा। एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन और डिस्टेंस रेस के आधिकारिक सदस्य के रूप मेंए इस आयोजन को एआईएमएस प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह वैश्विक स्तर पर सूचीबद्ध मैराथन हैए जो वैश्विक मंच पर इसके महत्व को बढ़ाता है। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण करने और इस प्रेरक यात्रा का हिस्सा बनने के लिएए कृपया इस लिंक पर जाएँ https://www.townscript.com/e/vedanta-zinc-city-half-marathon-2024

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का मुख्य आकर्षण इसका लुभावना मार्ग होगा जो अरावली पर्वतमाला के मध्य स्थित फतेह सागर झील के चारों ओर है। प्रतिभागी उदयपुर की समृद्ध विरासत के साथ रूबरू होगें जिसमें महाराणा प्रताप स्मारक जैसे प्रतिष्ठित स्मारकोंए सहेलियों की बाड़ी और नीमच माता मंदिर पहाड़ी से गुजरेगा। हाफ मैराथन 21 किलोमीटरए कूल रन 10 किलोमीटरए और ड्रीम रन 5 किलोमीटर की होगी। यह आयोजन दुनिया भर के पेशेवर और शौकिया धावकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।

जिंक सिटी उदयपुर अपनी पहली मैराथन की मेजबानी कर रहा है। यह कार्यक्रम शरद ऋतु के आगमन के साथ पोषण माह में होगा जो कि सरकार के कुपोषण मिटाने के अभियान में हिन्दुस्तान जिं़क की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगाए साथ ही यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी बच्चा भूखा न सोए।

इसमें भाग लेने वाले धावक न केवल उदयपुर के इतिहास का हिस्सा बनेंगे बल्कि जरूरतमंद लोगों को पौष्टिकए जिंक युक्त भोजन उपलब्ध कराने में भी सीधे योगदान देंगे। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन शारीरिक और मानसिक कल्याण दोनों पर जोर देते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। यह आयोजन सामाजिक और सामुदायिक नेटवर्किंग के लिए उत्प्रेरक के रूप में तैयार किया गया हैए जो कल्याण के लिए साझा प्रतिबद्धता में विविध पृष्ठभूमि के लोगों को एकजुट करता है। निवारक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व के बारे में तेजी से जागरूक दुनिया मेंए विशेष रूप से महामारी के बाद के युग मेंए यह मैराथन एक स्वस्थए फिट और जिंक युक्त जीवन शैली को बढ़ावा देने वाला अग्रणी मंच होगा।

स्वयं उत्साही मैराथन धावक और हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम समुदाय और लोगों की भलाई के प्रति अपने समर्पण के प्रमाण के रूप में वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन को लॉन्च कर रोमांचित हैं। यह आयोजन सिर्फ दौड़ने से कहीं आगे एक समय में एक कदमए एक स्वस्थ भारत को प्रेरित करने और कुपोषण से बचाव हेतु योगदान देने के लिए है। एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देकर हम अनगिनत लोगों के जीवन पर एक स्थायी प्रभाव डाल सकते हैं और कुपोषण मुक्त भारत की दिशा में सहयोग दे सकते हैं।

जिंक खनन की 2500 साल पुरानी विरासत के साथ उदयपुर को जिंक सिटी का गौरव प्राप्त है। भूमिगत जिंक खदानों और देश के पहले जिंक स्मेल्टर का स्थानए शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और देश की आर्थिक वृद्धि में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका इस मैराथन के केंद्र में है जिसमें भाग लेकर आप अनगिनत व्यक्तियों के जीवन में बदलाव ला सकते हैं। आइए हम सब मिलकर एक स्वस्थए संवेदनशील समाज का निर्माण करेंए एक.एक कदम आगे बढ़ाएँ। यह मैराथन अभी शुरुआत हैए अक्टूबर में वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन होगी और दिसंबर में जयपुर में वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन के साथ इस सीजन का समापन होगा।

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए पंजीकरण करने और इस प्रेरक यात्रा का हिस्सा बनने के लिएए कृपया इस लिंक पर जाएँ https://www.townscript.com/e/vedanta-zinc-city-half-marathon-2024

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *