नई दिल्ली. रीबॉक ने नए फ्लोटराइड एनर्जी और लिक्विड 180 के साथ अपने रनिंग फुटवियर पोर्टफोलियो को और भी बेहतर बनाया है। अपनी दमदार पर्फोर्मेंस, मजबूत और सस्टेनेबिलिटी जैसी विशेषताओं के साथ, ये जूते कई खूबियों के साथ पेश किए गए हैं। लोटराइड एनर्जी 3.0 (8,999 रुपए) अवॉर्ड-विनिंग और लोकप्रिय फ्लोटराइड रेंज की नयी पेशकश, फ्लोट्राइड एनर्जी के सोल के बीच एक खास लेयर दी गई है जिससे पैरों में हल्कापन महसूस होता है।
