गैर-जरूरी सामानों की बिक्री में आती है गिरावट
डिसपोजेबल आय में कमी होने से उपभोक्ता गैर-जरूरी चीजों पर खर्च कम करते हैं जिससे गैर-जरूरी सामानों की बिक्री में गिरावट आ जाती है. सामान ना खरीदने के पीछे की बड़ी वजह अर्थव्यवस्था में मांग की कमी का होना है. वर्तमान में अर्थव्यवस्था में सुस्ती होने की अहम वजह यही है.
प्रति व्यक्ति औसत आय चीन और बाकी देशों से भी नीचे
आरबीआई ने कहा है, “भारत में कुल मांग का मुख्य आधार प्रत्याशित रूप से कमजोर हुआ है. तीसरी तिमाही से कृषि क्षेत्र में मूल्य वर्धित (वैल्यू एडेड) विकास और इससे संबंधित गतिविधियां धीमी हुई हैं. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में कमी आई है.” आरबीआई ने यह भी कहा है कि 2019-20 में उपभोक्ता मांग और निजी निवेश में तेजी लाना सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत में प्रति व्यक्ति औसत आय पड़ोसी देश चीन और बाकी देशों से भी काफी नीचे है. आरबीआई के उपलब्ध डेटा के मुताबिक भारत में 2018-19 में औसत प्रति व्यक्ति सालाना सकल राष्ट्रीय आय 92,565 रुपये थी. विश्व बैंक का डेटा बताता है कि 2018 में डॉलर के संदर्भ में भारत में औसत प्रति व्यक्ति सालाना आय 7,680 डॉलर थी. चीन में यह 18,140 डॉलर थी और बाकी विश्व में 17,903 डॉलर थी.
More News Click https://www.corporatepostnews.com/mobile-piracy-will-be-stopped-phone-will-become-useless-for-thieves-government-launches-this-special-portal/ मोबाइल चोरी पर लगेगी लगाम: चोरों के लिए बेकार हो जाएगा फोन, सरकार ने लॉन्च किया ये खास पोर्टल