नई दिल्ली। Redmi K20 and Redmi K20 Pro Launch : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन रेडमी के 20 (Redmi K20) और रेडमी के20 प्रो (Redmi K20 Pro) को बुधवार को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी के दोनों ही नए फोन अच्छी हार्डवेयर क्वालिटी के साथ ही अफोर्डेबल रेंज में उतारे गए हैं. दोनों ही फोन में एक से हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है. रेडमी के20 प्रो में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी और रेडमी के 20 में स्नैपड्रैगन 730 एसओसी प्रोसेसर है. यह रेडमी स्मार्टफोन की नई सीरीज है.
Redmi K20 की स्पेशिफिकेशन
रेडमी के20 (Redmi K20) नए स्मार्टफोन में 6.39 इंच की फुल एचडी+ एमलोइड डिस्पले दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 730 एसओसी प्रोसेसर के साथ ही 8 GB रैम के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमर और इन-डिस्पले फिंगर प्रिंट सेंसर है. रेडमी का नया फोन MIUI 10 आधारित एंड्रायड 9 पाई पर रन करता है. फोन के फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 है. रेडमी के 20 में 4,000mAh की दमदार बैटरी है. इसके अलावा बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 48 मेगापिक्स के प्राइमरी कैमरा के अलावा 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं.
Redmi K20 की कीमत
रेडमी के 20 को इंडियन तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च गया है. 6 GB रैम/64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. इसके अलावा 6 GB रैम/ 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये है. अगर आप भी यह फोन लेना चाहते हैं तो इसे आप 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं.
Redmi K20 Pro स्पेशिफिकेशन
Redmi K20 Pro में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 855 एसओसी प्रोसेसर है. फोन में 8GB रैम और 256 GB की स्टोरेज है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 13 मेगापिक्सल और 2X जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. यह फोन 60 फ्रेम प्रति सेंकेड से 4 K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करती है. फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन के फ्रंट और बैकम में गोरिल्ला ग्लास 5 है. 4000 mAh की दमदार बैटरी के साथ फोन का लंबा बैटरी बैकअप है. 6.39 इंच एमलोइड डिस्पले वाले फोन में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर है.
Redmi K20 Pro की कीमत
इंडिया में रेडमी के20 प्रो के 6 GB रैम/ 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. वहीं इसके 8 GB रैम/ 256 GB स्टोरेज वाले फोन के लिए कंपनी ने 30,999 रुपये की कीमत तय की है. रेडमी के20 प्रो के स्पेशल एडिशन की भारत में 4.8 लाख रुपये कीमत तय की गई है.